Bihar News: Pappu Yadav Said- Receiving Threats Day And Night; Chhota Rajan, Aman Sahu, Lawrence Bishnoi – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:पप्पू यादव बोले

0
4


Bihar News: Pappu Yadav said- receiving threats day and night; Chhota Rajan, Aman Sahu, Lawrence Bishnoi

सांसद पप्पू यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने नहीं बल्कि दिल्ली के रहने वाले महेश पांडे नाम के शख्स ने धमकी दी थी। ये फोन कॉल दुबई से नहीं बल्कि दिल्ली के एक कमरे में बैठकर महेश ने दी थी। पूरे मामले से खुलासा करते हुए पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद इसकी जानकारी दी। वहीं इस पूरे मामले पर अब सांसद पप्पू यादव ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।  सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं बार-बार इस बात का जिक्र करता रहा हूं, कि हमारे देश का कानून मजबूत और सक्षम है। कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं। मुझे नहीं पता कौन गिरफ्तार हुआ। उसका किससे क्या कनेक्शन है और वह किस गिरोह से जुड़ा है। वे बस इतना बताना चाहते हैं कि वे कौन लोग हैं जिन्होंने 14 तारीख के बाद लगातार जेल के भीतर से अलग अलग नंबर से उन्हें कॉल किया। किन लोगों ने फोन से बात करवाई। उन्हें जो फोन किए गए इसके कई वीडियो मैनें भेजे। जहां वीडियो नहीं हो सका वहां नंबर भेजा। 

कॉल कर कहता है कि आप अपने रास्ते से हट जाइए

आगे पप्पू यादव ने कहा जिस दिन झारखंड में मेरी सभा थी। पतरातू का एक क्रिमिनल गैंग अमन साहू और उसका राइट हैंड जो अपने आप को छोटा राजन का खास बतलाता है। उसका नाम मयंक है और वह अब मलेशिया में है। लगातार कई बार रात के एक-एक बजे तक उसकी धमकी आती है। वह फोन कॉल पर एक ही बात कहता है, कि आप अपने रास्ते से हट जाइए। फिर कई मैसेज आते हैं। जिसमें परिवार और जानने वालों को धमकियां दी जाती हैं और कल रात के साढ़े 11 बजे मेरे गांव खुर्दा में कोई संदिग्ध देखा जाता है। रात हुए 12 बजे तक वो रुकता है। घर की रेकी करता है और फिर कुछ देर बाद वो चला जाता है। आज भी मेरे कई मित्रों को फोन पर चैट के जरिए ये धमकी दी गई  कि आप इस रास्ते को छोड दें नहीं तो मैं आपको खत्म कर दूंगा।

धमकी का सिलसिला 24 अक्टूबर से से आज तक जारी है

पप्पू यादव ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा पूर्णिया के एसपी और बिहार के प्रशासन को, उन्होंने इस मामले में तत्परता दिखाई। वे नहीं जानते कि जो पकड़ा गया है वो कौन है। वो कोई सिरफिरा है या फिर कुछ छिपा रहा है। मलेशिया या कनाडा से साली का सिम लेकर फोन करना, ये आश्चर्य वाली बात है। मैं ऐसा नहीं मानता। एक लोगों ने तो धमकी दी नहीं। धमकी का सिलसिला 14 अक्टूबर से से आज तक जारी है। सरकार की ये जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो और आम लोगों की सुरक्षा हो।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here