घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
मधबुनी में मां-बेटे का झगड़ा छुड़ाने गए पड़ोसी की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना नरहिया थाना क्षेत्र के भपटीयाही छजना गांव की है। मृतक की पहचान गणेश राय के पुत्र रोहन राय (20) के रूप में की गई है।