Bihar News: Mukhiya Married The Ward Secretary For The Third Time, Villagers Protested; Madhepura News – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:दो शादी कर चुकी मुखिया ने वार्ड सचिव से किया तीसरा विवाह, ग्रामीण बोले

0
33


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधेपुरा
Published by: आदित्य आनंद

Updated Sun, 08 Sep 2024 11:39 AM IST

Madhepura News: मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि दूसरा पति मुझे प्रताड़ित करता है। मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जाता था। इसलिए मैंने अपनी मर्जी से तीसरी शादी की है। अब मैं इसी के साथ रहूंगी।


Bihar News: Mukhiya married the ward secretary for the third time, villagers protested; Madhepura News

मुखिया ने कहा- अब वह तीसरे पति की साथ ही रहेगी।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा पंचायत की वर्तमान मुखिया सुनीता देवी ने अपने ही वार्ड के सचिव से तीसरी शादी कर ली। इसको लेकर शेखपुरा स्थित युवक के घर पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मुखिया सुनीता देवी का गांव के ही वार्ड-10 निवासी शशिभूषण मेहता के 25 वर्षीय बेटे नवीन कुमार के साथ करीब दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब एक सप्ताह पहले वे दोनों घर से फरार हो गए। 30 अगस्त को उदाकिशुनगंज में दोनों ने सहमति से नोटरी पब्लिक के समक्ष शादी कर ली। शादी के गांव पहुंचते ही लोगों ने विरोध करना शुरू दिया। लोगों का कहना था कि मुखिया तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें, उन्हें ऐसी मुखिया नहीं चाहिए, जो पूरे समाज को कलंकित कर दें। मौके पर पहुंचे बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन एवं सीओ अविनाश कुमार ने मुखिया के तीसरे पति को गिरफ्तार कर लिया। 

Trending Videos

11 साल में तीन शादियां चुकी हैं मुखिया

मुखिया सुनीता देवी की मां जंगली देवी ने बताया कि उनकी पुत्री की पहली शादी वर्ष 2013 में पूर्णिया जिला के बेलापेमो में एक स्वजातीय युवक से हुआ था। कुछ दिन बाद वह मायके आ गई, उसके बाद फिर वापस अपने ससुराल नहीं गई। 2014 में शेखपुरा गांव के ही रामधीन साह के पुत्र संजय साह से उन्होंने प्रेम विवाह किया। जिसमें दो बेटा भी है। उन्होंने बताया कि 2021 में मुखिया का चुनाव जीतने के बाद सुनीता देवी का संपर्क वार्ड-8 के वार्ड सचिव नवीन कुमार से हुआ। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। 30 अगस्त को वह अपने पति और एक बच्चे को छोड़ कर प्रेमी संग फरार हो गई।

 

मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि दूसरा पति मुझे प्रताड़ित करता है। मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जाता था। इसलिए मैंने अपनी मर्जी से तीसरी शादी की है। अब मैं इसी के साथ रहूंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here