वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष के नेता लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता आरक्षण के खिलवाड़ करने का आरोप इंडी गठबंधन के नेताओं पर लगा रहे हैं। वहीं इंडी गठबंधन के नेता कह रहे हैं एनडीए सरकार आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है। मंगलवार को एक चौंकाने बयान सामने आया है। बिहार में महागठबंधन के सहयोगी और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बोलते-बोलते गृह मंत्री अमित शाह के बारे में ऐसी बातें कह दी, जिससे सियासत काफी गरमा सकती है।
आप पिछले 10 साल से हिजड़ा बनकर ताली बजा रहे थे
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण को लेकर गलत बयान दे रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है। हमलोगों को शर्म आ रही है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री केवल देश का चुनाव जीतने के लिए इस तरह झूठ बोल रहे हैं। जो उन्होंने वादा किया तो उसके ऊपर काम होना चाहिए। कल उन्होंने (गृह मत्री) झंझारपुर में बयान दिया कि मंडल कमीशन को रोक के रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग थे। मैं उनसे पूछता हूं 10 साल से आपकी सरकार है? आपने क्या किया? आपने काका काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू करवा दी? आप पिछले 10 साल से हिजड़ा बनकर ताली बजा रहे थे क्या? यह लोग झूठकर बोल रहे हैं। गलत तरह से बयानबाजी कर रहे हैं।