Bihar News: Mother And Daughter Murdered In Saharsa, Dead Bodies Found In Government School Room; Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
43


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: आदित्य आनंद

Updated Sun, 18 Aug 2024 11:51 AM IST

लोगों का कहना है कि महिला अपनी बच्ची के साथ सुबह चार बजे फूल तोड़ने के लिए गई थी। बहुत देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सरकारी स्कूल के कमरे से दोनों की लाशें मिली।


Bihar News: Mother and daughter murdered in Saharsa, dead bodies found in government school room; Bihar Police

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


सहरसा में डबल मर्डर हुआ है। अपराधियों ने मां-बेटी को मौत को घाट उतार दिया। कुछ लोग बच्ची के साथ दुष्कर्म की भी बात कह रहे हैं।  दोनों की लाशें सरकारी स्कूल के अर्धनिर्मित कमरे में मिली है। सदर थाना क्षेत्र के नरियार रामजानकी चौक इलाके की है। रविवार सुबह दोनों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Trending Videos

फूल तोड़ने निकली थी दोनों

लोगों का कहना है कि महिला अपनी बच्ची के साथ सुबह चार बजे फूल तोड़ने के लिए गई थी। बहुत देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। महिला का बेटा उसे खोजते हुए स्कूल के कमरे के पास गया। कमरे के अंदर जाते ही वह दंग रह गया। उसने हल्ला किया तो लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। शव के पास फूल बिखड़ा है। लोगो के बीच कई तरह की चर्चा है। लोगों ने दबी जुबान से बताया कि कही मां-बेटी के साथ गलत हुआ और उसका विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को मार डाला। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here