![Bihar News : नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, तीन आरोपियों को बनाया नामजद Bihar News : Minor murder case after abused purnea bihar police investigation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/09/01/bihar-news-bihar-police-investigation-after-gang-rape-of-minor-in-madhubani_c3429ebf5dd68cb1d722bdcce36dd347.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया में एक नाबालिग के साथ दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की मां ने पंचायत में इस बात की शिकायत की तो मुखिया ही पीड़िता बच्ची को पीटने लगे। इतना ही नहीं जब पीड़िता अपनी मां के साथ आरोपी के घर पर गई तो वेलोग इस मां-बेटी को ही धमकी देने लगे। पुलिस इस मामले की अभी जांच कर ही रही थी, इसी बीच एक अन्य नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है। घटना उस समय घटी जब नाबालिक घास काटने के लिए खेत गई हुई थीं। इसी दौरान दरिंदो ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना जिले के रघुवंश नगर थाना के मेहीखंड गांव की हैं।