Bihar News : Minor Girl Abused In Truck Vaishali Bihar Police Mahua – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


Bihar News : Minor girl abused in truck vaishali bihar police mahua

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली में चलते ट्रक में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों ने एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इधर नाबालिक बच्ची को पुलिस ने मेडिकल जांच करवाना शुरू कर दी है। मामला महुआ थाना क्षेत्र की है।

Trending Videos

काम दिलाने के नाम पर एक महिला ले गई थी 

इस संबंध में परिजनों का कहना है कि देह व्यापार के धंधे में संलिप्त महिला ने बच्ची को काम के बदले पैसे का प्रलोभन देकर घर से ले गई थीं और एक ट्रक में ही बच्ची को डालकर महिला फरार हो गई। चलते ट्रक में रेप की घटना को अंजाम देने के बाद  बच्ची को ट्रक से उतार कर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और घर के लोगों ने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ट्रक में दो युवकों ने बच्ची के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

घटना के संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि लड़की से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि एक महिला बच्ची को काम दिलाने के नाम पर उसे घर से ले गई थी। बच्ची को एक ट्रक में चढ़ाकर दोनों युवकों को सौंप दिया। ट्रक में ही दोनों युवकों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उन बदमाशों ने जिसके बाद बच्ची को ट्रक से हाकिमपुर मंदिर के पास उतार कर भाग गये। बच्ची के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार की गई आरोपी महिला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद निसार के पत्नी पातिजा खातून उर्फ फूलो देवी देवी है। पुलिस उससे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here