{“_id”:”6776e33c3422119e770b705f”,”slug”:”bihar-news-masked-criminals-attacked-former-chief-with-sword-pacs-bihar-elections-2024-jamui-bihar-police-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : नकाबपोश अपराधियों ने तलवार से किया पूर्व मुखिया पर हमला, स्थिति गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जांच में जुटी पुलिस। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जमुई में नकाबपोश अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर तलवार और लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मुखिया की गंभीर हालत होने की वजह से डॉक्टर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल मुखिया की पहचान खैरा प्रखंड क्षेत्र के गोली पंचायत के पूर्व मुखिया बमबम पंडित के रूप में की गई है। घटना गरही थाना क्षेत्र के मुड़वरो गांव की है।
Trending Videos
अचानक आठ अपराधियों ने कर दिया हमला
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम स्कॉर्पियो से पूर्व मुखिया बमबम पंडित स्थानीय लोगों से मिलने के लिए अपने पंचायत के मुड़वरो निवासी मो. जैनुल मियां के घर गए थे। जब उनके घर के पास सभी बैठकर चाय पी रहे थे, तभी लगभग आठ हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने बमबम पंडित पर अचानक तलवार और लाठी डंडे से हमला कर दिया। अपराधियों ने पूर्व मुखिया के सिर पर दो बार तलवार से हमला किया, जबकि दो बार गर्दन पर वार किया। इस घटना में पूर्व मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।
पैक्स चुनाव को लेकर थी रंजिश
घटना नके संबंध में पूर्व मुखिया के चालक अमित पंडित ने बताया कि इससे पहले भी बमबम पंडित पर जानलेवा हमला किया गया है। अमित पंडित ने बताया कि पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है। पैक्स चुनाव में पूर्व मुखिया बमबम पंडित ने मुड़वरो गांव के ही रहने वाले उनके करीबी प्रतिनिधि की मदद की थी। दूसरे खेमे के लोग इस बात से नाराज थे और जैसे ही गुरुवार की शाम वह मुड़वरो गांव पहुंचे, तभी आठ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार बमबम पंडित गोली पंचायत से तीन बार मुखिया पद पर चयनित हो चुके हैं। हालांकि, इस बार उनकी हार हुई थी। इधर खैरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच की जांच कि जा रही। फिलहाल घायल मुखिया को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।