Bihar News : Many People Died In A Road Accident In Muzaffarpur. Collision Between Auto And Tractor – Amar Ujala Hindi News Live

0
43


Bihar : बिहार में ऑटो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें मासूम बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है।



Bihar News : Many people died in a road accident in Muzaffarpur. Collision between auto and tractor

अस्पताल पहुंचे परिजन और आसपास के लोग।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos



विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक मासूम बच्ची सहित दो की मौत हो गई है। वहीं लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि सभी लोग कांटी थाना क्षेत्र में लगे गणेश उत्सव मेला को देखने जा रहे थे। इसी दौरान पानापुर थाना क्षेत्र के पखनाहा एनएच  27 के एचपी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दिया। इस दौरान लोग घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इस घटना की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुँच गई और घायल लोगों को आननफानन में एसकेएमसीएएच पहुंचाया, जहां एक मासूम बच्ची सहित दो की मौत हो गई है। अन्य घायल लोगों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

Trending Videos

मेला देखने के लिए जा रहे थे, तभी हुआ हादसा 

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सभी लोग एक साथ एक ऑटो में सवार हो कर मेला देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एनएच पर एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। वही इस ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप में जख्मी हो गए। पुलिस का कहना है कि सभी लोग अकुंरहा गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। वही एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में परिजन और स्थानीय लोग जमा हो गये। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here