{“_id”:”67aef0f0d52039b1cd0bfbe5″,”slug”:”bihar-news-maid-in-sheikhpura-tried-to-sell-owner-s-daughter-for-three-and-a-half-lakh-rupees-crime-news-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: महज साढ़े तीन लाख रुपये में मालिक की बेटी को बेचने की कोशिश, पढ़िए नौकारी की चौंकाने वाली करतूत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस ने आरोपी नौकरानी को गिरफ्तारी कर लिया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
“जिस थाली खाना उसी में छेद करना” यह कहावत चरितार्थ है। जिसका जीता जागता नमूना शेखपुरा जिला में देखने मिला है। जहां एक नौकरानी ने महज साढ़े 3 लाख रुपए के खातिर मालिक की बेटी को तांत्रिक को बेचने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता ने उसके अरमानों पर मंसूबे फेर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो मामला मानव तस्करी का निकला। छात्रा गिरिहिंडा चौक निवासी शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.ललन प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी है, जो शेखपुरा-चेवाड़ा मार्ग पर अवस्थित डीएवी स्कूल में नौवीं की छात्रा है। जानिए क्या है पूरा मामला?
Trending Videos
नशीली चाय पिलाकर किया बेहोश
गुरुवार की सुबह प्रतिदिन की तरह नौ बजे छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चकन्दरा गांव स्थित डीएवी स्कूल लिए निकली थी। बीच रास्ते में ही उसके घर की नौकरानी व गिरिहिंडा चौक निवासी मनोज साव की पत्नी ममता देवी का घर है। इसने छात्रा को बहला फुसलाकर अपने घर लेकर गई। उसने चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर छात्रा को पीने को दिया। चाय पीते ही छात्रा बेहोश हो गई। जिसके बाद वह छात्रा को लेकर चेवाड़ा जाने के लिए एक बस में बैठ गई। संयोगवश छात्रा को अचेतावस्था में देखकर कुछ लोगों को शक हुआ तो वह नौकरानी से पूछताछ किया। संतोषजनक जबाब नही मिलने लोगों ने पुलिस बुलाने की धमकी दिया तो नौकरानी ने जो बताया तो लोगों का होश उड़ गया।
नौकरानी को पकड़कर पिता को दिया सूचना
इसके बाद लोगों ने इसकी छात्रा के पिता डॉ.ललन प्रसाद को दिया। स्थानीय लोगों ने नौकरानी को पकड़कर कॉलेज मोड़ के समीप रेलवे क्रासिंग के पास बस को रुकवाकर रखा। इसके बाद उसके पिता ने छात्रा को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोपी तांत्रिक भी हुआ गिरफ्तार
वहीं नौकरानी ने पुलिस को जो बताया वो चौकाने वाला था। नौकरानी ने बताया कि तंत्रिक सलीम खान ने उसे साढ़े तीन लाख रुपये का ऑफर दिया था, अपनी गरीबी को दूर करने के लिए वह बहक गई थी। शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि नौकरानी की निशानदेही पर आरोपी तांत्रिक सलीम खान को पुलिस ने बाजिदपुर के बधार से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई नौकरानी ममता देवी से पूछताछ की जा रही है। वहीं तांत्रिक सलीम खान को को बाजिदपुर के बधार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।