{“_id”:”67719f35726271f7f10a5ea6″,”slug”:”bihar-news-loot-worth-lakhs-from-gold-businessman-injured-in-gunshot-supaul-bihar-police-investigation-kosi-news-c-1-1-noi1372-2469219-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, दो बाइक पर सवार चार अपराधी लाखों के जेवरात लूट कर फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घायल का इलाज चल रहा है। – फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
सुपौल में सदर प्रखंड के बरैल गांव में बरूआरी-परसरमा मुख्य मार्ग पर रविवार की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यवसायी का उपचार शहर के मिथिला हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है जख्मी स्वर्ण व्यवसायी सदर प्रखंड के मल्हनी वार्ड 04 निवासी 35 वर्षीय विकास ठाकुर रोजाना की तरह बाइक से घर के लिए निकला था। इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल से उसका ससुराल भी कुछ ही दूरी पर है। बरैल वार्ड 01 निवासी उसकी पत्नी के भाई नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि बरूआरी पश्चिम स्थित तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप दोनों मिलकर आभूषण की दुकान चलाते हैं। रात करीब 07:30 बजे विकास दुकान से घर के लिए निकला था।
Trending Videos
बैग झपटने नहीं दिया तो अपराधियों ने चला दी गोली
नीरज के अनुसार दुकान से निकलने के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने खरही घाट जाने वाली सड़क के मोड़ से ही विकास का पीछा किया। इस दौरान अपराधियों ने उससे बैग झपटने का प्रयास किया। लेकिन जब सफल नहीं हुए तो दुकान से करीब 800 मीटर दूर बरैल मोड़ के समीप गोली मारकर विकास को जख्मी कर दिया और बैग छीन कर भाग गए। विकास के दाएं जांघ में गोली लगी है। नीरज ने बताया कि अपराधियों द्वारा लूटी गई बैग में 500 ग्राम चांदी और 25 से 30 ग्राम सोना के जेवरात सहित 17 हजार 500 रुपए नगद था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी परसरमा की ओर भाग निकले।
घायल ने ही फोन कर दी गोली लगने की सूचना
नीरज के अनुसार, घटना के कुछ देर बाद उसके बहनोई विकास ने फोन कर अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना दी। जिसके बाद वह तत्काल दुकान बंद कर घटनास्थल पहुंचा। इस बीच मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से विकास को शहर के मिथिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
एसडीपीओ ने ली जानकारी, जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी मिथिला हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल के परिजनों से जानकारी ली। वही दूसरी ओर पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित पक्ष से फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।