लालू प्रसाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
छठे चरण के मतदान से पहले लालू यादव ने एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने दलितों को साधने के लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का नाम लेते हुए भाजपा को खुली चुनौती दी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा था इसलिए नरेंद्र मोदी, बीजेपी और संघ भारत का संविधान और आरक्षण को ख़त्म करना चाहते है। लालू प्रसाद यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि
भारतीय जनता पार्टी वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफ़रत क्यों करती है? बीजेपी चाहे कितनी भी चालाकी और साजिशें कर लें लेकिन वह बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते और ना ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े / अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग के साथ ऐसा होने देंगे। अंत में लालू प्रसाद यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी वाले कान खोलकर सुन लें, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे। उनका कार्य अमिट है। बाबा साहेब के संविधान की तरफ़ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे।