Bihar News : Ias Dr. N. Vijayalakshmi Performed Dance In Sonpur Mela Saran News – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


Bihar News : IAS Dr. N. Vijayalakshmi performed dance in Sonpur Mela saran news

आईएएस अधिकारी डॉ.एन. विजयलक्ष्मी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


सोनपुर मेले का उद्घाटन होने के बाद कला एवं संस्कृति विभाग के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। हर दिन अलग-अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इसी क्रम में बिहार की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ.एन. विजयलक्ष्मी ने उस मंच पर नृत्य की प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर उनके पति सिद्धार्थ मोहन जैन भी मौजूद थे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी वहां पहुंची।

सोनपुर मेले में ही डीएम की ली थी जिम्मेदारी 

आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी का संगीत से बेहद लगाव है। जब बिहार और झारखंड का बंटवारा हुआ था, तब विजय लक्ष्मी सारण जिला की डीएम थी। विजय लक्ष्मी ने बताया कि आज से 24 साल पहले 2000 में विजयलक्ष्मी कुशरण को जिला अधिकारी बनाया गया था और सोनपुर मेला के समय जिलाधिकारी के लिए बनाए गए कैंप में ही पहुंचकर विजय लक्ष्मी ने जिलाधिकारी का चार्ज लिया था। 1995 बैच बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी एन.विजय लक्ष्मी मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं। डॉ. लक्ष्मी को बचपन से ही शास्त्रीय संगीत और नृत्य से प्यार था। अपने पिता की नौकरी के कारण उनके परिवार को अक्सर बाहर जाना पड़ता था, इस वजह से शास्त्रीय नृत्य ठीक से नहीं सीख पाईं। 2008 में बिहार लौटने के बाद उन्होंने तय किया कि मैं किसी भी कीमत पर भरतनाट्यम सीखूंगी।

पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में लिया था दाखिला 

इसके बाद पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में दाखिला लिया था, उस समय इनकी उम्र 40 साल थी। उन्होंने करीब एक साल तक नृत्य सीखा और राजगीर महोत्सव में प्रस्तुति दी। अब वह किसी भी अवसर पर प्रदर्शन करने का मौका नहीं छोड़ती। हालाँकि उसके लिए अभी भी समय निकालना मुश्किल है,इसमें इनके पति जो बिहार के वरिष्ठतम IAS अधिकारी है। डॉ एस.सिद्धार्थ का भरपूर सहयोग रहता है। सिद्दार्थ भी दक्षिण भारत तमिलनाडु के रहने वाले हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here