![Bihar News : हेडमास्टर ने शिक्षकों से मांगी पांच-पांच सौ रुपए की रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर सच आया सामने Bihar News : Headmaster bribe five hundred rupee teachers property details gopalganj bihar police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/09/bihar-news-headmaster-teachers-bribe-five-hundred-rupee-teachers-property-details-gopalganj-bihar_b5214c2d7c460c9af0f8af9667c91651.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
प्रधानाध्यापक पर लगे आरोप
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गोपालगंज के एक विद्यालय में संपत्ति का ब्योरा विभाग को भेजने के नाम पर हेडमास्टर पर शिक्षकों ने पांच- पांच सौ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शिक्षकों ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो प्रधानाध्यापक और शिक्षकाें में बहस होने लगी। इसके बाद हेडमास्टर ने विरोध कर रहे सभी शिक्षकों को अपने कार्यालय में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा कर चले गये। मामला थावे प्रखंड के मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर का है।
Trending Videos