{“_id”:”677a9f16d9e5cdf4c70c9fd4″,”slug”:”bihar-news-half-road-construction-before-cm-nitish-kumar-bihar-vaishali-pragati-yatra-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Nitish Kumar : प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार को दिखाने के लिए बड़ा खेल! सड़क उतनी बनाई, जितनी दूर देखेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम इस जर्जर रास्ते से नहीं आ रहे हैं वैशाली – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में प्रगति यात्रा पर हैं। इस दौरान सीएम वैशाली प्रखंड के नगमा गांव एवं वैशाली जिले के महनार आयेंगे। उनके आगमन में अब कुछ ही घंटे शेष रह गये हैं। वहीं वैशाली जिला प्रशासन की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। मजे की बात यह है कि जिस गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम है, उस गांव की दो तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर, जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तरफ विकास की बयार बहा दी गई है, वहीं दूसरी तरफ उसी गांव के दूसरे हिस्से में कोई व्यवस्था नहीं है, क्यों कि मुख्यमंत्री उस गांव में तो जरुर जाएंगे लेकिन दुसरे हिस्से में नहीं। इसलिए गांव के उस हिस्से को यूँ ही छोड़ दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाजीपुर में अल्पाहार करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसको लेकर समुचित व्यवस्था की गई है।
Trending Videos
एक ही गांव की दो तस्वीरें
नगमा गांव के कार्यक्रम स्थल की तरफ सड़क और बिजली के खंभों पर बल्ब दिख रहे हैं। अधिकारियों ने उस ओर साफ़ सफाई करवाकर चकाचक कर दिया है। लेकिन इस गांव के दूसरा हिस्सा अभी भी अपनी वर्षों पुरानी जर्जरता की कहानी बयां कर रहा है। क्यों कि उस हिस्से में सीएम नहीं जाएंगे, इसलिए उस तरफ के जर्जर सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है। इस तरफ बिजली के खंभों पर एक बल्सोब भी नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर स्टीक लाइट और सोलर लाइट लगा दिए गये हैं। इतना ही नहीं बिजली के खंभों को भी बदल दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ से बांस और तार के जाली से घेर दिया गया है।
अपनी कमी को छुपाने के लिए अधिकारियों ने की है करतूत
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सूचना मिलने के बाद यानी अभी से महज एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन की ओर से साफ़ सुथरा और च्काचास्क व्यवस्था की गई है। लोगों का कहना है बिहार के मुख्यमंत्री आ रहे हैं इसीलिए यह काम भी हुआ है, अन्यथा हमलोग विकास से अभी भी काफी दूर हैं। यह सभी काम इसलिए किये गये हैं ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगे कि हर जगह अचा और सुंदर व्यवस्था है। यह सब बस दिखावा के लिए किया गया है। हमारे विधायक हैं उन्हीं का यह गांव है और उन्हीं के गांव में मुख्यमंत्री आने वाले हैं। लेकिन इसी गांव में दो तस्वीर हैं। एक तरफ दिखावे के लिए पूरी तरीके से काम कर दिया गया है, तो दूसरी तरफ कोई काम ही नहीं किया गया है। जहां पर जरूरत है वहां पर कोई काम नहीं किया गया है। 5 साल पहले से यह रोड खराब है लेकिन मुख्यमंत्री को आना था इसलिए एक सप्ताह में रोड बन गया वह भी आधा अधूरा ही। यह सब जिला के पदाधिकारियों की करतूत है, जो अपनी कमी को छुपाने के लिए इस तरह की व्यवस्था किये हैं।