Bihar News : Girl Died After Injection In Anganwadi Muzaffarpur, Serious Allegations Made Against Anm – Amar Ujala Hindi News Live

0
37


Bihar News : Girl died after injection in Anganwadi Muzaffarpur, Serious allegations made against ANM

रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के हरलोचपुर पंचायत वार्ड 14 के एक ढाई वर्ष की हुई मौत के बाद परिजन का हंगामा और बवाल किया अस्पताल में जमकर नारेबाजी। परिजन का आरोप था कि बच्ची को विगत 5 दिन पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम ने सुई लगाई थी, जिसके बाद बच्ची की हालत खराब हो गई। आननफानन में उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र की है।

Trending Videos

परिजनों ने गलत तरीके से सुई लगाने का लगाया आरोप 

  घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि बीते पांच दिन पहले बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी। परिजन बच्ची को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र ले आये। वहां मौजूद एएनएम ने बच्ची को सुई लगा दी, जिसके बाद बच्ची की हालत और अधिक गंभीर होने लगी। बच्ची की तबीयत बिगड़ते देख एएनएम ने कहा कि घर जाओ, बच्ची जल्द ठीक हो जाएगी। लेकिन उसकी हालत और बिगड़ती चली गई और आज मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत गलत तरीके से सुई दिए जाने की वजह से ही हुई है। घटना के बाद परिजन बच्ची के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में ताला जड़ दिया। परिजन और उनके साथ मौजूद लोग लगातार आरोपी आंगनबाड़ी की नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

आवेदन का इंतजार कर रही पुलिस 

 मौके पर सकरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मो मसीहउद्दीन भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक बच्ची की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजन का यह आरोप है कि बीते दिनों बच्ची को सुई लगाई गई थी, जिसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जब तक अस्पताल ले जाते, इससे पहले बच्ची की मौत हो गई। परिजन के द्वारा किए गए शिकायत की जांच करवाई जा रही है। अगर इस तरह की कोई भी लापरवाही बरती गई है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद सकरा थाना के सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पासवान ने बताया कि परिजन के द्वारा हंगामा किया जा रहा था और इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति थी। परिजन के द्वारा दिए जाने वाले आवेदन के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here