Bihar News: Gang Rape Of Student In Muzaffarpur, Did Dirty Work After Intoxicating Her, Friendship, Betrayal – Amar Ujala Hindi News Live

0
16


Bihar News: Gang rape of student in Muzaffarpur, did dirty work after intoxicating her, friendship, betrayal

दिल्ली में महिला से दुष्कर्म
– फोटो : adobe

विस्तार


मुजफ्फरपुर में स्नातक की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। दरिंदगी को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि दोस्तों ने दी है। पीड़िता के बयान पर पियर थाना की पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो आरोपियों ने पहले दोस्ती के बहाने नजदीकी बढ़ाई और फिर उसके बाद कॉलेज छोड़ने के बहाने एक होटल में बुलाया। यहां खाने पीने के दौरान में एक नशीली ड्रिंक पिला दी। फिर बारी-बारी से दोनों ने छात्रा के साथ दरिंदगी की। 

होश में आने पर पीड़िता छात्रा ने इस मामले की जानकारी अपने परिजन को दी तो वह हैरान रह गए। परिजनों ने पीड़िता छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दिया जहां छात्रा ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है। इसमें दो युवकों को नामजद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वही पर दूसरा आरोपित राकेश कुमार फरार है।

मदद के नाम पर दोस्ती बनाई थी

पीड़िता छात्रा ने बताए कि पहले कॉलेज जाने के दौरान में पप्पू कुमार मदद करने को लेकर छह महीने पहले दोस्ती बना ली। फिर बात करने लगा। इसके बाद राकेश कुमार से भी संपर्क कराया और फिर कॉलेज जाने के नाम पर पहले बोचहा थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गए। यहां पर आरोपी पप्पू कुमार और पहले मौजूद था। पप्पू ने कहा कि पहले हमलोग कुछ खा लेते हैं फिर कॉलेज चलेंगे। खाना के बाद उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इस कारण मैं बेहोश हो गई। घटना के बाद जब होश आया तो देखा वहां कोई भी नहीं था। छात्रा ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। 

दो लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया था

मामले की लेकर SDPO मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक की एक छात्रा के साथ दो लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया था उस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है दूसरा फरार चल रहा है। पीड़िता छात्रा का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है। होटल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया गया है। एक आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here