Bihar News : Friend Committed Murder In Bettiah, Dead Body Found From Under The Ground Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
56


Bihar News : Friend committed murder in Bettiah, dead body found from under the ground Bihar Police

तीन दिन से था लापता था बबलू।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बेतिया में तीन दिन से लापता एक 10 वर्ष के बच्चे का शव पुलिस ने जमीन खोद कर निकाला है। मृतक की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरी गांव निवासी सुरेश पटेल के  पुत्र बब्लू कुमार (10) के रूप में की गई है। मृतक पांचवें वर्ग का छात्र था। घटना सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरी वार्ड नंबर-10 की है। परिजन मृत बच्चे के दोस्तों पर हत्या कर शव को जमीन में दफनाने का आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जुआ के रुपयों की वजह से गई जान 

 मृतक के चाचा भरत पटेल ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बबलू बीते मंगलवार की शाम से ही लापता था। रात में घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन शुरू हो गई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इधर, शुक्रवार को दोपहर में ग्रामीणों ने गांव के पूरब पोखर के समीप कौओं के झुंड को देखा, वहां पहुंचे तो मिट्टी में पैर दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इधर ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को पहुंची पुलिस ने उसके गांव के पूरब पोखर के समीप से जमीन खोदकर शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता मजदूरी करने पंजाब गए हुए हैं। बाहर में मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण करते है। उन्होंने बताया कि बबलू दोस्तों के साथ जुआ खेलकर 800 रूपया जीता था। यह पैसे उसके दोस्त मांग रहे थे। नहीं देने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पोखर के समीप गढ़ा खोदकर उसमें दफन कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में  इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।वही थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here