Bihar News: Flood Water Entered Three Villages Of Gaya, Main Road Washed Away In Strong Current – Amar Ujala Hindi News Live

0
44


मौसम विभाग ने गया समेत बिहार के कई जिलों और सीमावर्ती राज्य झारखंड में भी वर्षा की चेतावनी दिया गया था। चेतावनी के बाद 24 से 48 घंटे तक लगातार विभिन्न स्थानों पर बारिश भी हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।



Bihar News: Flood water entered three villages of Gaya, main road washed away in strong current

लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


गया के मुहाने नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से बिहार के गया जिले के तीन गांव में बाढ़ का पानी घुस गया। वहीं पानी की तेज बहाव में गांव की सड़कें भी बहा कर ले गया। पानी का तेज बहाव देख गांव वालों में दहशत का माहौल बन गया। यह पूरा मामला बोधगया के बसाढ़ी पंचायत के बतसपुर समेत तीन गांव की है। गया जिले के बोधगया प्रखंड के मुहाने नदी में सोमवार की शाम अचानक जलस्तर बढ़ जाने के वजह से कई गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बोधगया के बसाढी पंचायत के घोघरियां, बतसपुर और छाछ गांव में बाढ़ का पानी घुसा है। पानी का बहाव इतना तेज था कि उस बहाव में की बतसपुर से कई गावों को जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग बह गया। बीते माह अगस्त में भी बतसपुर गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। फिर पानी का तेज बहाव को देख गांव वालों के बीच दहशत माहौल बना हुआ है।

Trending Videos

विभाग ने पहले ही किया था अलर्ट 

मौसम विभाग ने गया समेत बिहार के कई जिलों और सीमावर्ती राज्य झारखंड में भी वर्षा की चेतावनी दिया गया था। चेतावनी के बाद 24 से 48 घंटे तक लगातार विभिन्न स्थानों पर बारिश भी हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण मुहाने नदी का जलस्तर एक बार फिर अचानक बढ़ गया है। सोमवार की शाम से पानी का तेज बहाव और जल स्तर बढ़ने से धीरे–धीरे गांव में पानी घुसने लगा। मंगलवार की सुबह तक आधा गांव को बाढ़ का पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है। बीते माह में हुई तबाही से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। अचानक ऐसा देख गांव वाले सकते में पड़ गए है। ग्रामीणों ने बताया कि बतसपुर गांव के समीप मुहाने नदी पर डैम बनाया गया है। नदी के छोर पर गांव के सामने एक किलोमीटर तक बांध बन जाता तो गांव में बाढ़ का पानी नहीं घुसता और ना ही कुछ क्षति होती।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here