Bihar News : Five Children Fall Into Landslide, One Dead In Muzaffarpur News – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


Bihar News : Five children fall into landslide, one dead in Muzaffarpur news

अस्पताल में घायल बच्चों का चल रहा इलाज।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में खेलने के दौरान में मिट्टी का धंसना गिरने से पांच बच्चे इसमें गिर गए, जिसमें एक बच्चे की मौत मिट्टी दबने से हो गई। इस घटना में अन्य चार बच्चे  गंभीर रूप में घायल हो गए।आननफानन में सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक की हालत गंभीर है। घटना  मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की की है। मृतक की पहचान दिनेश भगत के पुत्र अमित कुमार उर्फ चुनमुन (13) के रूप में की गई है। घायलों में नीरज भगत के पुत्र प्रीतम कुमार (13), संजय भगत के पुत्र आदित्य कुमार (10), प्रमोद कुमार भगत के पुत्र राकेश कुमार (15) और नीरज कुमार के पुत्र सत्यम कुमार (6) शामिल हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस हादसे में बच्चों के पैर टूट गये हैं।

खेलने के दौरान गिर गया मिटटी का धंसना 

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की पंचायत इलाके के महारानी स्थान के पास शाम में कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी खेलने के दौरान मिट्टी का धंसना गिर गया, जिसमें पांचों बच्चे दब गये। घटना होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आननफानन में बच्चों को मिट्टी हटाकर बाहर निकाला गया।और इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने अन्य बच्चों को एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज   चल रहा है। उन घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक की मां पुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव में मातम पसरा है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here