आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित 100 पुराने म्यूजियम परिसर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटनास्थल पर अग्नि शाम दस्ते के कई पदाधिकारी पहुंचकर मामले की छानबीन और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी
इधर, भीषण आग देखकर पटना पुलिस ने एहतियातन कोतवाली थाना और पुराने म्यूजियम के आसपास ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, करीब आधे घंटे के अंदर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।