रेलवे पटरी के पास लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो भाग में बंट गई। चलती ट्रेन की एक बोगी और इंजन आगे निकल गया, जबकि ट्रेन की अन्य बोगी पीछे छूट गई। इंजन और एक बोगी करीब 100 मीटर तक आगे चले गए। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो हड़कंप मच गया। ट्रेन के अंदर बैठे यात्री बाहर निकल गए। लोको पायलट और गार्ड ने फौरन रेलवे की टीम को सूचना दी। इसके बाद रेलवे की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया है। रेलवे ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इधर, लोको पायलट द्वारा ट्रेन को वापस लाया गया और इंजन को बोगी से जोड़कर पूसा स्टेशन पर जांच के लिए रोका गया। उधर, इस मामले की जानकारी के बाद समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सीनियर डीएसटी को पूरे मामले की जांच का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह अन्य कंपलिंग का मामला है। हादसे के कारण करीब ट्रेन एक घंटा से अधिक लेट हुई है। ट्रेन दिन के 12:30 तक पूसा स्टेशन पर खड़ी रही।
शेष 19 बोगियां पीछे छूट गई
बताया गया है दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर से 9:45 पर खुली थी अपने नियत समय से चलते हुए या ट्रेन कर्पूरी ग्राम से आगे बढ़ते हुए पूसा स्टेशन से कुछ पहले पहुंची थी कि अचानक ट्रेन की इंजन एक जनरल कोच को लेकर आगे बढ़ गई जबकि शेष 19 बोगी पीछे छूट गई। अचानक ट्रेन की बोगी में झटका लगने से यात्रियों के बीच अपरा तफरी मच गई। हालांकि, लोग जब तक कुछ समझ पाते बोगी कुछ दूर आगे बढ़ाने के बाद रुक गई। उधर इंजन और एक बोगी भी पूसा स्टेशन की ओर करीब 100 मीटर तक आगे बढ़ रहे थे जिसके बाद चालक ने तत्काल ट्रेन की इंजन को रोका।
बड़ी संख्या में ट्रेन से नीचे उतर गए यात्री
बिना इंजन आगे बढ़ रही बोगी रुकी तो ट्रेन में सवार बड़ी संख्या में लोग नीचे उतर गए हालांकि बाद में ट्रेन के चालक ने इंजन और एक बोगी को पीछे किया और अलग हो चुकी उन बगियां को जोड़कर पूसा स्टेशन पर आकर ट्रेन को लगा दी। जहां रेलवे कर्मियों द्वारा पूरे ट्रेन के कपलिंग की जांच की गई।
रेलवे के कहा कोई क्षति नहीं हुई
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 29 जुलाई को सुबह सुबह 10.03 बजे सोनपुर मंडल के कर्पुरीग्राम और खुदीराम बोस पुसा स्टेशनों के मध्य किमी 46/04 के समीप गाड़ी सं. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन से दूसरे एवं तीसरे डिब्बे के मध्य की कपलिंग खुल गयी थी। कर्मचारियों द्वारा इसे पुनः जोड़ दिया गया तथा 11.15 बजे यह गाड़ी सुरक्षित रूप से आगे रवाना हो गयी। इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।