दि शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली जिला के दि शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक के 100 करोड़ों रुपये के घोटाला मामले में ED ने छापेमारी के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छापेमारी कर बैंक के सीइओ विपिन तिवारी और यूपी के गाजीपुर से विपिन के ससुर रामबाबू शांडिल्य को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दिल्ली से नितिन मेहरा और कोलकाता से संदीप सिंह को गिफ्तार किया गया है। इस मामले में पंकज तिवारी की भी गिरफ्तारी हुई है। नितिन मेहरा, रामबाबू और पंकज को एजेंसी ने शनिवार को ED की कोर्ट में पेश भी कियाहै। जहां से गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार संदीप और विपिन तिवारी से जांच एजेंसी पूछताछ भी कर रही है। इन दोनों को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया है। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।