Bihar News : Drunken Youth Abused And Killed A Goat Purnea Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Bihar News : Drunken youth abused and killed a goat purnea bihar police investigation

मृत बकरी और आरोपी युवक
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पूर्णिया में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धूत एक युवक ने बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद युवक ने बकरी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।  वहीं बकरी मालिक के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत स्थित विनोवानगर के लिबरी बहियार की है।

Trending Videos

दुष्कर्म कर गला घोंटकर मार डाला 

घटना के संबंध बकरी मालकिन छंजी हांसदा ने बताया कि दोपहर दो बजे बकरी को रस्सी से खूटे में बांधकर अपने घर में काम कर रही थी। जब बाहर आई तो खूटे सें बंधी बकरी गायब थी। बकरी गायब होने पर आसपास खोजबीन की गई, परन्तु कहीं पता नहीं चल पाया। आसपास नहीं मिलने पर लिबरी बहियार में खोजबीन करने लगी तो देखा कि मटरू ऋषि मकई खेत मे मेरी बकरी के साथ दूष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है। जैसे ही मुझ पर उसकी नजर पड़ी तो आरोपी ने बकरी का गला घोंट दिया, जिससे बकरी की मौत हो गई। बकरी मालकिन जब रोने लगी तो बहियार में काम कर रहे स्थानीय लोग वहां जुट गये।

ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई 

 ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी पहले जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये मारपीट में युवक घायल हो गया। केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस 112 को भेज कर थाना लाया गया है। फिलहाल युवक को केनगर पीएचसी में ईलाज करवाया गया है। वहीं बकरी मालिक छंजी हांसदा ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें मटरू ऋषि पर घटना का अंजाम देने का आरोप लगाया है। अब पुलिस कार्रवाई कर रही है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here