Bihar News: Dirty Work With Two Minor Sisters In Bettiah; Blackmailing, Viral Video – Amar Ujala Hindi News Live

0
173


Bihar News: Dirty work with two minor sisters in Bettiah; Blackmailing, viral video

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में दो युवकों ने मिलकर दो सगी बहनों रेप किया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का धमकी भी दी है। पीड़िता के मां ने थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। घटना बगहा पुलिस जिले के पटखौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग बहनों के साथ उनके पड़ोस के ही दो युवकों ने यौन शोषण किया और अब वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िताओं की मां ने इस मामले में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दोनों को बहला-फुसला कर नशा खिलाकर दिया

पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं। प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करने के लिए चिमनी के ईंट भट्टे पर सरेह में चली जाती है। गरीबी के कारण प्रतिदिन मजदूरी कर कमाने के बाद ही भोजन मिलता है। वही मेरी गरीबी का नाजायज फायदा उठाकर पड़ोस के दो लड़कों ने मेरे दोनों बेटियों को बहला-फुसला कर नशा खिलाकर दिया और उनके साथ दुष्कर्म के घटना को अंजाम दिया। साथ ही दोनों युवकों ने उसका वीडियो भी बना लिया। अब दोनों युवक उसकी बेटियों को ब्लैकमेल कर रहे और उनके साथ फिर से गंदा काम करना चाह रहे। 

दोनों बेटियों ने अपनी व्यथा सुनाई तो मां दंग रह गई

उन्होंने बताया कि वह 29 अप्रैल के शाम में वह अपने घर पर पहुंची उसकी दोनों बेटियां रो रही थी। जब वह पूछने लगी तुम दोनो क्यों रो रही हो तो दोनों शर्म के मारे कुछ भी बताने से इनकार कर रही थी। हालांकि जिद करने पर जब दोनों बेटियों ने अपनी व्यथा सुनाई तो मां दंग रह गई। जब पीड़िता कि मां इस मामले में पूछताछ के लिए आरोपी लड़कों के घर गई तो उसके साथ भी दोनों ने बदसलूकी की तथा वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे डाली। इधर, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़कियों की मां ने मामले मे आवेदन मिला है। पुलिस मामले कि जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित मां को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here