सिंहेश्वर मंदिर।
विस्तार
मधेपुरा जिले के बाबा सिंहेश्वर स्थान मंदिर का जल्द ही कायाकल्प हो सकता है। सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने मंदिर के पुनर्विकास और धार्मिक कॉरिडोर निर्माण को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है। सांसद ने मंत्री को इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा और इस पर विचार का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री की ओर से कॉरिडोर निर्माण को लेकर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान उनके साथ मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, जदयू के चीफ व्हिप सुनील कुमार और गोपालगंज सांसद आलोक कुमार सुमन भी मौजूद थे।
Trending Videos