Bihar News: Criminals Shot Lab Technician In Gopalganj, Condition Critical; Police Engaged In Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


Bihar News: Criminals shot lab technician in Gopalganj, condition critical; Police engaged in investigation

अस्पताल में लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने घर से निकले लैब टेक्नीशियन के सिर में गोली मार दी है। सिर में गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में लैब टेक्नीशियन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।

अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की

लैब टेक्नीशियन की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा रोड भगवानपुर गांव निवासी रमेश यादव के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जख्मी राजीव कुमार अपने घर से मीरगंज नगर स्थित लैब सेंटर जाने के लिए निकले थे। अभी वे रास्ते में ही हरखौली गांव के पास घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक गोली सिर में लग गयी है, जिससे मौके पर ही बेहोश होकर राजीव कुमार गिर पड़े।

अपराधियों की तलाश में छापेमारी

घायल राजीव को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर कर दिया। हमलावरों ने राजीव को मरा समझकर छोड़ दिया और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार, जानलेवा हमला के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here