बिहार के गया जिले में अज्ञात अपराधियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की है। मृतक की पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र के बैजना गांव के रहने वाले जगदीश यादव के पुत्र नगीना यादव (45) के रूप में हुई है। जब पीड़ित अपनी बहन के घर से लौट रहा था। यह वारदात गया जिले के सरवदा थाना क्षेत्र के खुखरी गांव के समीप महादलित टोला की है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह नगीना यादव अपनी बहन से मिलने गया था। बहन से मुलाकात कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। सरवदा थाना क्षेत्र के खुखरी गांव महादलित टोला के पास कुछ अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। नगीना यादव जैसे ही खुखरी गांव के महादलित टोला के पास पहुंचे, अपराधी उनपर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। ताबड़तोड़ हुए गोलीबारी में नगीना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दौरान अपराधियों ने कई गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही नगीना यादव की मौत हो गई। हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। इस संबंध में सीनियर एसपी का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। साक्ष्य जुटाने के लिए वारदात स्थल पर स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और छानबीन कर रही है।घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।