Bihar News: Collision Between Bus And Truck In Bhagalpur; Five People Injured; Road Accident News – Amar Ujala Hindi News Live

0
70


Bihar News: Collision between bus and truck in Bhagalpur; Five people injured; road accident news

हादसे के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भागलपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र की है। बुधवार अहले सुबह एनएच 31 पर हाईवा और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चालक और उपचालक स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। 

मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मद से घायलों को नारायणपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण पांचों घायलों को डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस खगड़िया से पैसेंजर को लेकर नवगछिया की तरफ आ रही थी। पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया। जब तक बस चालक संभल पाता तब तक दोनों वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस एनएच किनारे खेत में चली गनीमत रही की बस में सवार ज्यादा लोग शामिल नहीं थे।

चालक और उपचालक की हालत गंभीर

हादसे के बाद बस चालक लखीसराय निवासी मनोज कुमार और उपचालक की हालत गंभीर है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में एकत्रित हो गए। जबकि भवानीपुर थाने की पुलिस भी फौरन घटना स्थल पर पहुंच गई। मामले में थानेदार महेश कुमार ने बताया कि बस में सवार पांच लोगों को चोटें आई हैं। फिलहाल चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here