Bihar News: Child Dies In Road Accident In Madhepura; Was Playing On The Roadside, Hit By A Speeding Bike – Amar Ujala Hindi News Live

0
30


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधेपुरा
Published by: आदित्य आनंद

Updated Sat, 17 Aug 2024 12:07 PM IST

बच्चे को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। इधर, परिजन घायल बच्चे को अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगाें की भीड़ लग गई। 

 


Bihar News: Child dies in road accident in Madhepura; Was playing on the roadside, hit by a speeding bike

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जमुनियां में SH-58 पर बाइक की टक्कर से एक 12 साल के बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुनियां वार्ड-22 निवासी विजय मालाकार के 12 साल के बेटे पवन कुमार ने रूप में हुई। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। बच्चे की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगाें की भीड़ लग गई। 

Trending Videos

सड़क किनारे खेल रहा था पवन

मृतक पवन कुमार के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पवन घर समीप ही सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में लगभग एक घंटा तक इलाज चला। स्थिति में कोई सुधार होता नहीं देख उसे JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पवन दो भाई में सबसे छोटा था।

जांच में जुटी पुलिस, बाइक सवार की तलाश जारी

इधर, सड़क हादसे में बच्चे की मौत सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बावत उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बालक के मौत की जानकारी मिली है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बाइक सवार की तलाश की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here