{“_id”:”67739995f58ca7b52d000cd0″,”slug”:”bihar-news-chief-minister-nitish-kumar-reached-to-meet-the-governor-after-returning-from-delhi-jdu-bjp-2024-12-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Nitish Kumar : दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; आज की गतिविधियां देखें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार। – फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से बिहार लौट चुके हैं। पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार ने शॉल भेंट किया। वहीं राज्यपाल ने भी उनका स्वागत किया और शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट की। इस दौरान पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे। सीएम और नये राज्यपाल की यह मुलाकात औपचारिक थी।
Trending Videos
पूर्व राज्यपाल की विदाई समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे। स्टेट हैंगर पर आयोजित बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के विदाई समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंटकर सप्रेम विदा किया और नई जिम्मेवारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना जिला के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।