![Bihar News: गांधी सेतु पर चलती बस में आग लगने से हड़कंप, यात्रियों ने किसी तरह बचाई अपनी जान; एक लेन जाम Bihar News: Bus moving on Gandhi Setu caught fire: Passengers saved their lives; Fire Brigade, Patna-Hajipur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/11/bihar-news_b51f8d93c4d69d88b06be105f2b64023.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
बस में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना और वैशाली जिले के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी महासेतु पर चलती बस में आग लग गई। शनिवार सुबह सवा 11 बजे गांधी महासेतु के पिलर नंबर 14 और 15 नंबर के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लगी तो हड़कंप मच गया। बस में बैठे कई यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई तो कई यात्रियों को यातायात पुलिस ने बाहर निकाला। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। हादसे के बाद पुल की एक लेन पर सड़क जाम है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तक तक पूरी बस जलकर चुकी थी।