Bihar News: Brother-in-law Committed Suicide Dead Body Suicide Letter Found Dmch Hostel Darbhanga Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Bihar News: Brother-in-law committed suicide Dead body suicide letter found DMCH hostel Darbhanga Bihar police

दरभंगा स्थित डीएमसीएच।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


डीएमसीएच के छात्रावास में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वैशाली जिला के सलेमपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद यादव के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बेंता थाना की पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए  डीएमसीएच भेज दिया है। 

Trending Videos

डीएमसीएच में इंटर्नशिप कर रहे बहनोई के कमरे में किया सुसाइड 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि रुपेश कुमार आज अपने गांव से डीएमसीएच में इंटर्नशिप कर रहे अपने बहनोई से मिलने आया था। उसके दरभंगा पहुंचने के बाद वह इंटर्नशिप करने डीएमसीएच के विभाग में चला गया। इस बीच रुपेश ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रुपेश का शव राजीव गांधी-2 छात्रावास के कमरा संख्या 544 में से बरामद हुआ है।

एक सुसाइड नोट हुआ बरामद 

 पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में डीएमसीएच के जूनियर और सीनियर डॉक्टर वहां जमा हो गए। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। पुलिस ने छात्रावास के उक्त कमरे की जांच की। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर कोई इसे हत्या तो कोई आत्महत्या बता रहा है।

हत्या का था आरोपी 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वैशाली के काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार का कहना है कि मृतक काजीपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी भी है। कुछ महीने पहले मृतक ने अपने एक दोस्त को होटल से खाना लाने के लिए भेजा था। उस युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके डेड बॉडी को मृतक ने गायब कर दिया था। जिसके बाद उसके दोस्त के पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। हालांकि वैशाली पुलिस के अनुसार मृतक नशा का आदि था और इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here