Bihar News: Brick Loaded Tractor Collides With Trailer In Nalanda, One Dead; Police Engaged In Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

0
17


Bihar News: Brick loaded tractor collides with trailer in Nalanda, one dead; Police engaged in investigation

हादसे के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा में रविवार की सुबह ट्रेलर और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। मामला भागन बीघा ओपी अंतर्गत एनएच 20 मोरा पचासा के समीप का है। फिलहाल ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान नहीं की जा सकी है। भागन विगहा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने बताया कि रविवार सुबह एक ट्रैक्टर और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है एवं मृतक की पहचान की जा रही है। आसपस के थाने को भी जानकारी दी गई है। पहचान के लिए सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है। 

Trending Videos

ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर भागा

लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर और ट्रेलर में टक्कर इतनी भीषण हुई की ट्रैक्टर के जहां परखच्चे  उड़ गए। वहीं ट्रेलर के आगे का भाग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर पर ईंट लोड थी और वह रॉन्ग साइड से जा रही थी। इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। 

कुछ देर के लिए आवागमन बाधित

वहीं ट्रैक्टर की ट्रॉली पर लोड ईंट सड़क पर बिखर गई और थोड़ी देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को सड़क से किनारे किया और सड़कों से ईंट हटाकर आवागमन को फिर से सुचारू कराया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here