{“_id”:”67aafc4644f22b12bd041c0a”,”slug”:”bihar-news-boyfriend-girlfriend-drama-after-love-affair-break-up-from-ghaziabad-to-bhagalpur-bihar-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Love: फेसबुक पर दोस्ती, तीन साल तक प्यार में शारीरिक संबंध; अब गाजियाबाद से बिहार पहुंच प्रेमी के घर हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
क्राइम न्यूज। – फोटो : freepik
विस्तार
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती कब प्यार में बदल जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला भागलपुर स्थित नवगछिया में सामने आया, जहां गाजियाबाद की शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर नवगछिया, तेतरी गांव पहुंच गई। जहां प्रेमी पर धोखे का आरोप लगाते हुए महिला ने उसके घर पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी मोहम्मद मेराज अली गाजियाबाद में मजदूरी करने गया था, जहां उसकी मुलाकात एक शादीशुदा महिला से फेसबुक के जरिए हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। तीन वर्षों तक दोनों के बीच प्रेम संबंध रहे।
Trending Videos
शादीशुदा महिला का आरोप है कि मेराज ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। पांच महीने पहले मेराज अपने गांव लौट आया, जहां उसके परिजनों ने तीन महीने पहले उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से किसी अन्य लड़की से कर दी। जब यह बात महिला को पता चली तो वह गाजियाबाद से नवगछिया आ गई और प्रेमी के घर पहुंचकर उसके साथ रहने की जिद करने लगी। इस दौरान लड़के के परिवार से उसकी तीखी बहस भी हुई।
महिला ने लगाया प्रेमी पर गंभीर आरोप
महिला ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेराज ने मुझसे प्यार किया, साथ रहने का वादा किया, लेकिन बाद में धोखा दे दिया। उसने वर्षों तक मेरा इस्तेमाल किया और जब शादी की बारी आई तो दूसरी लड़की से शादी कर ली। अब जब मैं उसके घर पहुंची तो मुझे वहां से निकाल दिया गया और मुझ पर ही आरोप लगाए गए।
प्रेमी ने बताया अपनी मजबूरी
वहीं, मेराज अली का कहना है कि उसे बाद में पता चला कि महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। इसके बावजूद दोनों के बीच प्रेम संबंध बना रहा। मेराज के अनुसार, “महिला ने आठ महीने तक मुझसे बातचीत बंद कर दी थी। जब मैंने उसे बताया कि मेरी शादी होने वाली है, तो उसने कहा कि तुम मर जाओ या कट जाओ, मुझे फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद मैंने शादी कर ली। जब उसे इस बारे में पता चला तो वह मेरे घर आ धमकी।”
थाने में घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस कर रही जांच
प्रेम प्रसंग का यह मामला जब बढ़ा तो लड़के के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को थाने ले आई, जहां घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। महिला थानाध्यक्ष के अनुसार कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है, मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रेम प्रसंग और धोखे के आरोपों से जुड़े इस हाईप्रोफाइल ड्रामे की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।