भरभराकर गिर गई पुलिया
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में इन दिनों पुल-पुलिया गिरने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को गया में एक निर्माणाधीन पुलिया का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। पुलिया का एक हिस्सा गिरने की खबर ग्रामीणों के बीच आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलते ही गांव के लोग धीरे धीरे जुटने लगे। निर्माणाधीन पुलिया के गिरने की घटना से भड़के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे है। मामला बथानी प्रखंड कटारी गांव की है।
घटिया मैटेरियल इस्तेमाल करने पर ग्रामीणों ने किया था विरोध
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गया जिले के बथानी प्रखंड के कटारी गांव में निर्माणाधीन पुलिया की ढलाई हुई थी। शुक्रवार को अचानक उस पुलिया का एक हिस्सा भरभराकर पानी में गिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय हमलोगों ने घटिया मैटेरियल इस्तेमाल करने पर इसका विरोध किया था, लेकिन संवेदक ने एक नहीं सुनी। फिर हमने संबंधित अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी दी। लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा पुलिया का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। यह पुलिया लघु सिंचाई प्रमंडल, गया द्वारा निमार्ण कराया जा रहा है। अब पुलिया के ध्वस्त होने की सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
ग्रामीणों ने लगाये गंभीर आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि गया लघु सिंचाई विभाग द्वारा कटारी गांव के इलाकों में करीब एक करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से आरसीसी पुलिया, पोखरा और आहर का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब ग्रामीण उन लापरवाह अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मामला से संबंधित विभाग के पदाधिकारी पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं।