Bihar News: Bihar Police Investigation After Kidnapping Of A Child In Patna, Kidnapper Arrested. – Amar Ujala Hindi News Live

0
143


Bihar : बिहार में सोये अवस्था में एक मासूम का अपहरण हो गया। बच्चे की मां ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया। जब पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तब पता चला कि साजिश करने वाला उसके गांव का ही शख्स है।


Bihar News:  Bihar police  investigation after Kidnapping of a child in Patna,  kidnapper arrested.

बरामद बच्चे के साथ परिजन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos



विस्तार


पटना में साढे चार माह के अपहृत बच्चा को पुलिस ने मकई के खेत से बरामद किया है। साथ ही एक अपहरंकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि वह बच्चे के अपहरण करने के बाद उनके परिजनों से ₹50000 फिरौती मांगने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घटना के 24 घंटा के अंदर ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

Trending Videos

सोये अवस्था में हुआ बच्चे का अपहरण 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला देदौर गांव निवासी बुधन कुमार की पत्नी प्रीति देवी ने बख्तियारपुर थाने में शनिवार की सुबह यह आवेदन दिया कि उनके साढे माह के अवोध बच्चे को रात्रि के वक्त सोए अवस्था में किसी ने अपहरण कर लिया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई और घटना की छानबीन में जुट गई। इसी क्रम में पुलिस ने एक टीम का गठन किया। पुलिस द्वारा गठित टीम महिला के बताए हुए रास्ते से होते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने बख्तियारपुर के एक गांव में छापेमारी के क्रम में एक संदिग्ध युवक सोनू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पहले तो सोनू कुमार ने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया। लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो सोनू ने पूरी कहानी सुना दी।

आरोपी के निशानदेही पर हुई बच्चे की बरामदगी 

सोनू के निशानदेही पर अपहृत आर्यन कुमार को गांव के ही मकई के खेत से छुपा कर रखे हुए अवस्था में पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने जब सोनू कुमार को बच्चों के अपहरण का कारण पूछा तो आरोपी ने बताया कि बच्चा के अपहरण के बाद वह उनके परिजनों से ₹5,0000 की फिरौती मांगने की फिराक में था, तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। घटना की जानकारी देते हुए बाढ़ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि रात्रि के वक्त सोते हुए अवस्था में आर्यन कुमार को फिरौती के लिए गायब कर दिया गया था। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक खेत के अंदर रखे गए सुरक्षित स्थिति में बच्चों को बरामद कर लिया है और उनके परिजनों को सौंप दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here