Bihar News : Bihar Police Investigate After Criminals Shot Dead Engineer In Muzaffarpur. – Amar Ujala Hindi News Live

0
119


Bihar News : Bihar Police investigate after criminals shot dead Engineer in Muzaffarpur.

मृतक का प्रोफाइल फोटो और रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कांटी थाना क्षेत्र के छपरा तरमा एन एच 28 के पास की है। मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के चंदन सिंह उर्फ दीपक (35) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Trending Videos

घर जाने के क्रम में मारी गोली 

घटना के संबंध में मृतक आईटी इंजीनियर के परिजन का कहना है कि चंदन कुमार हर माह में दो-तीन दिन अपने बैरिया स्थित घर पर आया करते थे और आज भी वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान कांटी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए है। गोली चलते ही वहां आसपास के लोग जमा हो गये और आनफानन में उन्हें इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन में चीख पुकार मच गया है वही इस घटना को लेकर परिजन में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि चंदन कुमार बेहद मृदुभाषी थे और बीते दो साल से पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया प्रखंड कार्यालय में आईटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। उनका पैतृक गांव कथैया थाना क्षेत्र में है और शहर के बैरिया में घर बनाए हुए थे।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here