Bihar News: Bihar Government Minister’s Son Threatened, Said – Pick Up The Tender Or I Will Kill You; Motihari – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री के बेटे ने ठेकेदार को दी बड़ी धमकी, कहा

0
54


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: आदित्य आनंद

Updated Sat, 17 Aug 2024 11:55 AM IST

पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उसके मोतिहारी स्थित आवास पर कुछ अज्ञात अपराधी आए और इसको व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसका फुटेज सीसीटीवी में कैद है।


Bihar News: Bihar government minister's son threatened, said - pick up the tender or I will kill you; Motihari

गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन कुमार (बाएं) पर लगा आरोप।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


बिहार सरकार में गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर बड़ा आरोप लगा है। टेंडर विवाद को लेकर ठेकेदार व पैक्स अध्यक्ष ने यह आरोप लगाया है। इतना ही नहीं इसके लिए थाने में आवेदन भी दी गई है। अब ठेकेदार जान बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगरवा वार्ड संख्या 38 निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ टुनी सिंह ने नगर थाने में आवेदन दिया है। संजीव ने हरसिद्धि के विधायक व गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन कुमार, खजुरिया निवासी राहुल सिंह उर्फ अपराधी राहुल मुखिया, अवनीश कुमार उर्फ सिगरेट सिंह और अगरवा वार्ड 37 निवासी विकास कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है।

Trending Videos

शुभम बिल्डर के नाम से संजीव ने डाले थे दो टेंडर

मामले में संजीव कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि वह पहाड़पुर थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर निवासी राधा मोहन सिंह का पुत्र है। वर्तमान में मोतिहारी के अग्रवा में रहता है। वह पहाड़पुर पश्चिम सिसवा पंचायत का पैक्स अध्यक्ष भी है और ठेकेदारी भी करता है। मामला आरडब्लूडी मोतिहारी डिवीजन एवं अरेराज डिवीजन में टेंडर डालने से उत्पन्न हुआ। संजीव ने बताया कि मैंने मोतिहारी डिविजन में दो फरवरी को और अरेराज डिविजन में 11 अप्रैल 24 को टेंडर डाला था। यह टेंडर मे शुभम बिल्डर के नाम से है।

पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए अपराधी

संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उसके मोतिहारी स्थित आवास पर कुछ अज्ञात अपराधी आए और इसको व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद मैंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने 14 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच में जुट गई है। आरोप कि हरसिद्धि के विधायक कृष्णनंदन पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के द्वारा इसको पहले भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इसकी दो प्राथमिक नगर थाना मोतिहारी में उनके द्वारा दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here