Bihar News : Aurangabad Road Accident Today Car Accident News Aurangabad Bihar Five Died In Car Accident – Amar Ujala Hindi News Live

0
123


Bihar News : बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे से लोग सन्न रह गए। तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर सोन नहर में जा गिरी। इस दुर्घटना के कारण कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।


Bihar News : Aurangabad road accident today car accident news aurangabad bihar five died in car accident

औरंगाबाद के सोन नहर में गिरी कार को निकाला गया, लेकिन कोई जिंदा नहीं निकला।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos



विस्तार


औरंगाबाद के दाउदनगर में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार सोन नहर में जा गिरी। हादसे के समय तेज आवाज को सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन पता नहीं चला कि कार किधर चली गई। जब तक कार को पानी से निकाला जाता, कार सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी। सभी मृतक पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। चार युवकों की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब होगी, जबकि मरने वालों में एक 16 वर्षीय नाबालिग भी था। मरने वाले पटना के राजीव नगर के बाशिंदे बताए जा रहे हैं। विस्तृत पहचान अभी सामने नहीं आयी है।

Trending Videos

चार लोग राजीवनगर के, ड्राइवर आरा निवासी

घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास हुई। पटना मेन सोन कैनाल (नहर) में एक कार असंतुलित होकर गिर जाने के कारण कार पर सवार सभी की मौत हो गई। पक्के तौर यह पता नहीं चल पाया है कि कार किस समय गिरी। कुछ लोग बता रहे हैं कि उन्हें आवाज आई थी, लेकिन नजदीक जाने पर पता नहीं चला। बाद में कार स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में कार देखी तो पुलिस को सूचना दी। कार निकाली गई, तो अंदर कोई जिंदा नहीं मिला। पुलिस ने पुष्टि की कि उसमें सवार पांच लोग लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मृतकों के शव को निकलवा कर जिला मुख्यालय भेजा है। संवाद भेजे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पहनावा से ऐसा लग रहा है कि सभी मृतक कहीं से पूजा कर लौट रहे होंगे। तीन के शरीर पर सावन का गेरुआ कपड़ा है। बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्यटया ऐसी जानकारी मिली है कि मृतकों में चार लोग पटना के राजीव नगर के रहने वाले हैं और चालक आरा का रहने वाला है। परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here