Bihar News: Attempt To Steal Cash By Breaking Atm In Patna; Thief Ran Away As Soon As Siren Sounded – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Bihar News: Attempt to steal cash by breaking ATM in Patna; thief ran away as soon as siren sounded

एटीएम उखाड़ने की कोशिश कर रहा था बदमाश।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


पटना में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी की कोशिश हुई है। हालांकि समय रहते सायरन बज गया और बदमाश फरार हो गया। अगर, समय पर सायरन नहीं बजता तो लाखों रुपये गायब हो जाते। दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके का है। रविवार की मध्य रात्रि को बदमाश उज्ज्वल स्माल फाइनेंस स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम सेंटर में पहुंचा। पहले उसने मशीन को खोलकर कैश निकालने की कोशिश की लेकिन विफल हो गया। इसके बाद उसने एटीएम को उखाड़ने की कोशिश करने लगा। 

Trending Videos

अचानक बजने लगा इमरजेंसी सायरन

वह एटीएम उखाड़ने की कोशिश कर ही रहा था कि अचानक सेंटर के अंदर लगा इमरजेंसी सायरन बजे लगा। पहले तो उसने सायरन को बंद करने की कोशिश की लेकिन जब बंद नहीं हुआ तो वह फरार हो गया। इसके बाद कंट्रोल रूम में बैठे बैंककर्मियों ने फौरान पटना पुलिस को जानकारी दी। 

बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

दानापुर थाना की गश्ती गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था। दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक, भानु प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द उक्त बदमाश को पकड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी मिल चुकी है। तस्वीर के आधार पर बदमाश की पहचान की जा रही है। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here