Bihar News: A Young Man Died After Drowning In A Water-filled Pit – Amar Ujala Hindi News Live

0
66


Bihar: गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कटेया भलुही चंवर स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है । 

Bihar News: A young man died after drowning in a water-filled pit

पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की हुई मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में एक युवक की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। बताया जाता है की मृतक मंगलवार की सुबह चंवर की ओर गया था। इसी दौरान वह पैर धोने के लिए पानी भरे गड्ढे के पास पहुंचा, तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह उसी में डूबने लगा। आस पास किसी के नहीं होने के कारण वह बच नहीं सका, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को काफी चिंता सताने लगी। काफी खोजबीन किया गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसी बीच खोजबीन के दौरान कुछ लोग चंवर की ओर गए, तो उसका शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर देर रात सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

वहीं इस मामले में में कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए भेज दिया गया। अभी किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही आवेदन एवं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के खुदीछापर गांव निवासी 41 वर्षीय तेजेश्वर सोनार उर्फ माझी सोनार के रूप में की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here