Bihar News: 55 Year Old Man Murdered In Munger, Dispute Over Plucking Water And Fruit; Extortion, Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
32


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
Published by: आदित्य आनंद

Updated Thu, 07 Nov 2024 12:59 PM IST

Munger News: पुलिस का कहना है कि छठ पूजा को लेकर सिंघाड़ा फल तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में मजदूर की हत्या की गई। अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। 


loader

Bihar News: 55 year old man murdered in Munger, dispute over plucking water and fruit; extortion, Bihar Police

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मुंगेर में 55 साल के अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कारण बस इतना था कि उसने रंगदारी देने से मना कर दिया। दंबगों से कहा कि आप पानी फल सिंघाड़ा मेरे मालिक से मांग लीजिए। इतनी सी बात पर दंबगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना नयारामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीचक गांव तालाब के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। लोगों ने इसकी जानकारी नया रामनगर थाना पुलिस को दी गई। 

छठ पूजा को लेकर सिंघाड़ा फल तोड़ रहा था

मृतक की पहचान सहरसा जिले सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के चपरान कोठी गांव निवासी लालू मांझी के रूप में हुई। घटना की जानाकरी मिलने के बाद नयारामनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि छठ पूजा को लेकर सिंघाड़ा फल तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में मजदूर की हत्या की गई। अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। लोगों का कहना है कि भागीचक ग्राम स्थित शिव शंकर यादव की निजी तलाब में छठ पूजा को लेकर सिंघाड़ा फल तोड़ रहा था।

मजदूर को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी

रामनगर मोर्चा के कुछ दबंग प्रबृति के लोगों द्वारा मदजूर से रंगदारी की मांग की। मजदूर को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीण मोहन कुमार ने बताया कि मृतक लालू मांझी पानी फल तोड़ रहा था। एक ग्रामीण युवक आया और और पानी फल सिंघड़ा की मांग की तो मजदूर ने कहा कि मालिक से मांग लीजिये, जिसके बाद युवक गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मजदूर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। नयारामनगर थाना की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here