{“_id”:”670b735d766c01628503567d”,”slug”:”bihar-mp-pappu-yadav-was-burning-rockets-for-ravana-dahan-in-purnia-this-happened-suddenly-narrowly-escaped-2024-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vijayadashami: पूर्णिया में रावण दहन के लिए रॉकेट जला रहे थे सांसद पप्पू यादव, अचानक हुआ ऐसा; बाल-बाल बच गए “,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 13 Oct 2024 12:44 PM IST
डॉक्टरों के अनुसार, रॉकेट की चिंगारी सांसद के आंख के पास आकर लगी। गनीमत थी कि उनकी आंख बच गई। पटाखा के बारूद और आग के कारण दायीं आंख में जलन काफी ज्यादा है। प्राथमिक उपचार कर दवाई दी गई है।
रावण दहन के दौरान बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के साथ बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। रावण दहन के दौरान यह घटना हुई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद पप्पू यादव रावण दहन के लिए एक रॉकेट में आग लगा रहे थे। उनके ऐसा करते ही रॉकेट में से तेज चिंगारियां निकलकर उनके दायीं आंख के पास आकर लगी। इ पप्पू यादव मामूली रूप से घायल हो गया। घटना पूर्णिया के मरंगा वार्ड नंबर 8 में हुई है।
Trending Videos
रावण दहन के लिए एक रॉकेट जला रहे थे
दरअसल, विजय दशमी पर रावण दहन कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ था। इसी दौरान सांसद पप्पू यादव रावण दहन के लिए एक रॉकेट में आग लगा रहे थे। जैसे ही उन्होंने रॉकेट में आग लगाई। वैसे ही उसमें से चिंगारी निकलकर उनके चेहरे की ओर आकर लगी। यह चिंगारी काफी तेज थी। वह रॉकेट में से तेजी से निकलती हुई सीधे पप्पू यादव के चेहरे की ओर आकर लगी।
दायीं आंख में जलन काफी ज्यादा है
इस दौरान उन्होंने खुद को बचाते हुए चेहरा नीचे की ओर झुका लिया। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने खुद को बचाया। डॉक्टरों के अनुसार, रॉकेट की चिंगारी सांसद के आंख के पास आकर लगी। गनीमत थी कि उनकी आंख बच गई। पटाखा के बारूद और आग के कारण दायीं आंख में जलन काफी ज्यादा है। प्राथमिक उपचार कर दवाई दी गई है।