लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की चार लोकसभा सीटों पर कुछ देर वोटिंग शुरू होगी। पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। इस चरण पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, समेत 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। आज 92602 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
पहले चरण के चुनाव के लिए अर्ध्द सैनिक बलों की 153 कंपनियां तैनात की गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। इन इलाकों में जमीन से लेकर आसमान तक कड़ा पहरा है। इन सीटों पर पांच हजार से अधिक बूथ संवेदनशील हैं। वहीं चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 7903 मतदान केंद्र बनाए गए। चार सीटों के लिए 76 लाख 1 हजार 629 वोटर मतदान करेंगे।
खबर अपडेट हो रही है…