Bihar-lok-sabha-election-2024-phase-3-voting-live-date-booth-wise-bjp-congress-evm-machine-glitch – Amar Ujala Hindi News Live

0
110


06:24 AM, 07-May-2024


खगड़िया में मतदान की तैयारी।
– फोटो : एएनआई

खगड़िया में मतदान की तैयारी

तीसरे चरण के मतदान से पहले खगड़िया में मतदान केंद्र संख्या 151 पर तैयारियां की जा रही हैं। मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वोटिंग सही समय पर शुरू हो इसके लिए मतदानकर्मियों ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली है। 

05:49 AM, 07-May-2024

Bihar Lok Sabha Phase 3 Election Live: इन पांच लोकसभा सीटों पर मतदान आज; चुनावी मैदान में 54 प्रत्याशी

बिहार में तीसरे चरण का मतदान अब से कुछ ही देर में शुरू होगा। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान की सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है। इस बार इन पांचों लोकसभा क्षेत्र में कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन पांचों सीटों पर कुल 98 लाख 60 हजार 377 वोटर हैं। कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदानकर्मी बूथ पर पहुंच चुके हैं। कुछ इलाकों में मतदाता भी बूथ के बाहर खड़े हैं। सुरक्षा में कहीं किसी तरह की चूक इसके लिए 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here