Bihar: Lawrence Bishnoi Gang Threatens Mp Pappu Yadav; Purnia News, Baba Siddiqui Murder, Salman Khan – Amar Ujala Hindi News Live

0
27


Bihar: Lawrence Bishnoi gang threatens MP Pappu Yadav; Purnia News, Baba Siddiqui Murder, Salman Khan

सांसद पप्पू यादव।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को अलग अलग दो-दो गैंगस्टरों ने धमकी दी है। सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमाकाया है। कहा कि टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। बता दें कि इसी गैंग ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी थी। कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो मैं 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इस घटना के करीब 13 दिन बाद अब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। 

पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया

सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी के अलावा डीजीपी को भी शिकायत की है। पप्पू यादव को फोन करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके उसने पप्पू यादव को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद से कुछ ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक शख्स पहले पप्पू यादव को बड़े भाई कहकर संबोधित कर रहा। उनकी तारीफ कर रहा। इसके बाद दूसरे ऑडियो में पप्पू यादव को अपशब्द कह रहा। शख्स ने कहा कि भाई ने जेल से जैमर बंद करवा कर वीडियो कॉल किया था। लेकिन, तुमने नहीं उठाया। यह गलत किया। इसका अंजाम भुगतना होगा। 

 

सोशल मीडिया पर दी धमकी

झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था।

वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे

गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

सुधर जाओ नहीं तो आगे हम देख लेंगे

इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर अमन साहू गैंग की ओर से फोन कर धमकाते हुए कहा गया है कि किसी पर कमेंट या किसी के खिलाफ कुछ सोच-समझकर बोलना चाहिए, समझ रहे हैं क्या कह रहे हैं हम? साहू गैंग की ओर से धमकाते हुए कहा गया कि एक बार फोन करने का मकसद यही था, सुधर जाओ नहीं तो आगे हम देख लेंगे। उससे मुझे मतलब नहीं है, ना हम पॉलिटिक्स से जुड़े हैं। हम जानते हैं जो मेरे रास्ते में आएगा तो आज जो हो रहा है वही होता जाएगा।

शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे

इस पर पप्पू यादव की ओर से कहा गया कि यह पॉलिटिकल ट्वीट था। हमारी लॉरेंस बिश्नोई से कोई दुश्मनी नहीं है। सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। पप्पू यादव ने लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 2015 में मुझे वाई प्लस श्रेणी का सुरक्षा दिया गया था। इसके बाद इसे घटाकर वाई कर दिया गया। मुझे हत्या की धमकी दी गई ह। इसके बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है। प्रतीत होता है कि मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here