Bihar Flood News: 107 Schools Of Darbhanga Closed, Teachers Engaged In Flood Relief Work; Read Full News – Amar Ujala Hindi News Live

0
72


Bihar Flood News: 107 schools of Darbhanga closed, teachers engaged in flood relief work; Read full news

खेतों और भवनों में भरा बाढ़ का पानी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा जिले में बाढ़ के पानी से घिरे इलाके में फंसे लोगों के लिए दरभंगा डीएम चारो प्रखंड के 39 स्थानों पर सामुदायिक किचेन चलवाकर खाने की व्यवस्था करवाई है। डीएम ने कहा कि दरभंगा के चार प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हुए है। उनकी सुविधा के लिए बांध पर जेनरेटर से बिजली की व्यवस्था की गई हैं जहां जेनरेटर से बिजली नहीं जा रही है। वहां बिजली के पोल पर सोलर लाइट लगवाया जा रहा है। वहीं बाढ़ग्रस्त इलाके में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से किरतपुर प्रखंड में दो हजार फूड पैकेट का ड्रॉपिंग करवाया गया है। वहीं अब कोई व्यक्ति को रेस्क्यू करने की आवश्यकता नहीं रह गई है। 

Trending Videos

 

वही डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बाढ़ से घिरे चारो प्रखंड किरतपुर, घनश्यामपुर, बिरौल कुशेस्वरस्थान इलाके बाढ़ से घिरे कुल 107 स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिले में कोसी नदी के साथ कमला बलान नदी में भी उफान बढ़ने से बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूलो के खिड़की से ऊपर पानी गुजर रहा है जबकि स्कूल जाने वाले रास्ते का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। 

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के 54, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के 36, घनश्यामपुर प्रखंड के 18, गौड़ा बौराम प्रखंड के 06, तारडीह प्रखंड के 01 तथा बिरौल प्रखंड के 01 कुल 107 विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इन स्कूलों के शिक्षकों को डीएम के निर्देश पर बाढ़ से जुड़े कार्यो में लगाया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here