Bihar: Fire Broke Out In Gift Corner Shop Due To Incense Sticks During Puja In Jamui – Amar Ujala Hindi News Live

0
90


Bihar: Fire broke out in gift corner shop due to incense sticks during puja in Jamui

मौके पर आग बुझाने की कोशिश करते स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जमुई जिला मुख्यालय के पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार की सुबह पूजा के दौरान अगरबत्ती से एक गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जानकारी के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। आग लगने की इस घटना में गिफ्ट कॉर्नर में रखी नकदी सहित दो लाख रुपये से अधिक का सामान जलने का बात बताई जा रही है।

वहीं, पीड़ित दुकानदार अजय भगत ने बताया कि वह महाराजगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के पास गिफ्ट कॉर्नर की दुकान चलाते हैं। साथ ही वह पोस्ट ऑफिस का भी कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह वह दुकान खोलकर अपने घर के पहले मंजिल वाले कमरे में चला गया और पोस्ट ऑफिस के कागज का काम करने लगा। तभी उसकी पत्नी दुकान में पूजा करने आई और अगरबत्ती जलाकर मंदिर की ओर चली गई। उसके बाद अगरबत्ती से निकली चिंगारी से पूरी दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेज हो गई कि व्यवसायी अजय भगत पहली मंजिल पर बुरी तरह से फंस गया।

इधर, जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया उसपर काबू पाना मुश्किल था। इसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। तभी दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर घायल को अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक दुकान में आग लगी थी, जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया है। उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here