Bihar: Dead Body Of A Loving Couple Found Hanging From A Noose In Vaishali, Family Members Say It Was Suicide – Amar Ujala Hindi News Live

0
55


Bihar: Dead body of a loving couple found hanging from a noose in Vaishali, family members say it was suicide

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


वैशाली के देसरी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की फंदे से झूलती हुई लाश मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो शादी नहीं कर पाए इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली। दोनों अपने परिवार के विरोध के कारण एक साथ नहीं आ सके तो अब जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया है। दोनों प्रेमी का घर आमने-सामने सड़क के इस पार उस पार है। दोनों का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर फंदे से आम के पेड़ में लटका हुआ पुलिस ने बरामद कर लिया है। देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि एक दूसरे से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

अजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई है

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। दोनों की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के लखनपुर लाल के रहने वाले शिव नारायण माझी के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुआ है। वही लड़की की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के फतिकवारा अनिल माझी के पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुआ है। बताया गया है कि अजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई है और इसके पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं। और अजीत भी मजदूरी कर अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रहता है।

दो साल पहले हुई थी सोनी की शादी

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनी और अजीत की प्रेम कहानी को देखकर सोनी के परिवार वालों ने 2 साल पहले समस्तीपुर जिला के सिमरी में शादी करा दिया था । इसके बाद एक डेढ़ साल की पुत्री भी सोनी को प्राप्त हुआ लेकिन छह महीने से सोनी अपने मायके में ही रह रही थी और आमने-सामने घर होने से दोनों का आमना सामना भी हो रहा था फिर से दोनों के बीच प्यार का भूत चढ़ गया और दोनों ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वहीं सोनी की बहन की शादी तीन दिन पहले ही धूमधाम से किया गया। इसमें पूरा परिवार खुश नजर आ रहे थे लेकिन अब पूरा परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण गांव के आम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ दोनों का शव बरामद किया है। वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here